जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात अपराधियों के खिलाफ विशेष जाँच अभियान चलाया गया, जहां इस अभियान के तहत 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं बाकी अन्य लोगों को भी हिरासत में लेने की पुलिस की तैयारी है. थाना प्रभारी ने देर रात तक हत्या लूट फायरिंग मामले मे जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन किया है.
इधर इस अभियान के तहत सभी अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहें, इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि क्षेत्र मे शांति बहाल हो सके. वहीं उन्होंने आगे कहा कि हत्या फायरिंग और आपराधिक घटनाओ मे संलिप्त लोगों पर पुलिस की नज़र रहेगी, ताकि थाना क्षेत्र मे किसी प्रकार की आपराधिक घटनाएं ना हो. उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments