रांची (RANCHI) : घाटशिला उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में लाइसेंसी शस्त्रधारकों के खिलाफ भी सख्ती दिखाई जा रही है. प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी लाइसेंसधारी 28 अक्टूबर तक अपने हथियार संबंधित थाने में जमा कर दें.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि इससे पहले 8 अक्टूबर को जारी नोटिस में 15 अक्टूबर तक हथियार जमा करने की बात कही गई थी, लेकिन कई लोगों ने इस आदेश का पालन नहीं किया. इसे देखते हुए प्रशासन ने अब 28 अक्टूबर तक का अंतिम अवसर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यह आखिरी मौका है और इसके बाद किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी.
प्रशासन का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए यह कदम आवश्यक है. तय समय सीमा के भीतर हथियार जमा नहीं करने वालों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम (Arms Act) के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है.

Recent Comments