देवघर (DEOGHAR): झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) में अब अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है. देवघर जिले में कांग्रेस के बाद अब झामुमो के कार्यकर्ता और नेता भी पार्टी आलाकमान से नाराज़ दिख रहे हैं.
जिला समिति की कार्यशैली से असंतुष्ट देवघर के झामुमो नेता और कार्यकर्ताओं की नाराज़गी आज देवघर परिसदन में साफ देखने को मिली. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के समक्ष जिला के कई कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराज़गी जाहिर की.
इस संबंध में विनोद पांडेय ने सभी असंतुष्ट कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बातचीत कर विवाद सुलझाने की कोशिश की. उल्लेखनीय है कि विनोद पांडेय झामुमो के केंद्रीय महासचिव होने के साथ-साथ झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य भी हैं, जिन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है.
वे इसी समिति के कार्यों की समीक्षा और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के उद्देश्य से देवघर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि समन्वय समिति का सदस्य बनने के बाद से वे लगातार विभिन्न जिलों में जाकर बैठकों का आयोजन कर रहे हैं, ताकि राज्य की जनता और सरकार के बीच बेहतर समन्वय बना रहे तथा उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड में विपक्ष लगातार समिति की कार्यशैली पर सवाल उठाता रहता है, लेकिन सरकार ने समिति को जो जिम्मेदारी दी है, उसे हम पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं और जनता तथा सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने में सफल हो रहे हैं.
रिपोर्ट : ऋतुराज सिन्हा

Recent Comments