रांची (RANCHI) : दीवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार नजदीक आते ही रेलवे टिकटों की मांग आसमान छूने लगती है. लाखों लोग घर जाने की तैयारी में Tatkal Ticket बुक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ ही मिनटों में सभी सीटें भर जाती हैं. ऐसे में Confirm टिकट मिलना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं लगता. अगर आप भी इस बार घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो IRCTC का Master List Feature आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
यह फीचर आपकी Passenger Details पहले से सेव रखता है, जिससे टिकट बुक करते समय हर बार नाम, उम्र या पहचान पत्र की जानकारी दोबारा भरने की जरूरत नहीं पड़ती. इससे बुकिंग की प्रक्रिया काफी तेज हो जाती है और Confirm Tatkal Ticket मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने के आसान चरण –
Confirm Tatkal Ticket बुक करने की प्रक्रिया
Step 1: IRCTC अकाउंट में लॉगिन करें
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप खोलें और अपने अकाउंट में साइन इन करें.
Step 2: Master List तैयार करें
“My Profile” सेक्शन में जाएं → “Master List” पर क्लिक करें → “Add Passenger” चुनें.
अब यात्री का नाम, उम्र, जेंडर और आईडी डिटेल भरें. आप एक बार में 20 यात्रियों तक की जानकारी सेव कर सकते हैं.
जब Tatkal बुकिंग शुरू होती है, तब “Select from Master List” विकल्प चुनकर पहले से सेव यात्रियों को तुरंत जोड़ सकते हैं.
Step 3: Auto Payment और Auto-Fill का उपयोग करें
IRCTC पर “Preferred Payment Option” में अपने पसंदीदा पेमेंट मोड (जैसे UPI, ePay या Net Banking) पहले से सेव करें.
अगर आप लैपटॉप से टिकट बुक कर रहे हैं, तो Chrome का “IRCTC Autofill Extension” उपयोग करें. इससे Login, Journey और Payment Details अपने आप भर जाएंगी, जिससे समय की बचत होगी.
Tatkal Booking का समय
AC Class: सुबह 10:00 बजे
Sleeper Class: सुबह 11:00 बजे
इस समय लाखों यूजर एक साथ टिकट बुक करते हैं. जो सबसे तेज Passenger Details और Payment भरता है, उसी के टिकट Confirm होने की संभावना अधिक रहती है.
Master List फीचर के प्रमुख फायदे
टिकट बुकिंग के दौरान समय की बड़ी बचत.
Confirm Tatkal Ticket पाने की संभावना बढ़ती है.
बार-बार जानकारी टाइप करने की झंझट नहीं.
परिवार या ग्रुप बुकिंग के लिए उपयोगी.
मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर उपलब्ध.
Aadhaar लिंकिंग जरूरी
Tatkal टिकट बुकिंग के पहले 10 मिनट केवल उन्हीं यूजर्स के लिए खुली रहती है जिनका IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक है. इस अवधि में एजेंट बुकिंग नहीं कर सकते.
इसलिए अगर आप इस दीवाली या छठ पूजा पर घर जाने की सोच रहे हैं, तो अभी से अपनी Master List तैयार करें और Confirm Ticket पाने का मौका सुनिश्चित करें.

Recent Comments