रांची(RANCHI): राजधानी रांची में एक माँ ने अपने बेटे पर चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया. वह भी एक दो रूपये की नहीं बल्कि 10 लाख के सोने चोरी होने का मामला लोअर बाजार थाना में दर्ज करवाया.जिसके बाद रांची पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी बेटे समेत उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस पूरे चोरी की घटना के पीछे नशा सामने आया है.नशे की लत में पैसे की खातिर युवक ने अपने घर के जेवरात को चोरी कर बिक्री कर दिया.इसके बाद घर में फेक ज्वेलरी को रख दिया.इस मामले में रांची के नगर पुलिस अधीक्षक अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है.        

सिटी एसपी ने बताया कि रांची की रहने वाली शालिनी विजेता टोप्पो ने अपने 19 साल के बेटे वी. वेनिशन जेवियर पर घर की अलमारी से 10 लाख के सोने के जेवर चुराने का शक जताया. 31 जुलाई को शालिनी ने रांची के लोअर बाजार थाने में लिखित शिकायत दी कि उनका बेटा वेनिशन और उसका दोस्त पियुष शर्मा जेवर चुराकर बेचने की फिराक में हैं. पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए एक स्पेशल टीम बनाई.

जिसके बाद  पुलिस ने 12 घंटे के अंदर राँची के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया , जिसमें महिला का बेटा , उसका दोस्त और चोरी का सोना खरीदने वाला शामिल हैं. सोना खरीदने वाले का नाम कुनाल सोनी है. जब तक पुलिस कुनाल सोनी तक पुहंची उसने जेवर को खपाने के लिए उसे गला दिया था. पुलिस ने इन तीनो से 19.83 ग्राम गला हुआ सोना, 62,500 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए . पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने जेवर चुराए और उसे गलाकर बेचने की कोशिश की.