साहिबगंज(SAHIBGANJ):
साहिबगंज जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां गंगा नदी थाना क्षेत्र के गदाई दियारा में उफनती गंगा में नाव पलटने सवार 31 लोग गंगा में गिर गए. जिसमे 28 लोग तैरकर बाहर निकल गए लेकिन चार लोग गंगा में डूब गए, साथ में आए हुए युवकों ने एक युवक को बाहर निकाला पर तीन लोग अभी भी लापता है. डूबने वाले चारों युवक आदिवासी है.घटना सुबह 7:30 बजे की है.
आदिवासी युवक चूहा मारने घर से निकले थे
पूरा मामला साहिबगंज मुख्यालय से 70 किमी दूर रांगा थाना क्षेत्र के बरहड़वा प्रखंड के विन्दुवासानी मंदिर के के पास की है. जहा एक गांव से 17 आदिवासी युवक चूहा मारने घर से निकला था. महाराजपुर गंगा घाट पर सुबह सुबह पहुंचा और नाव पर सवार होकर गंगा पार गए.लौटने के दौरान नाव में इन आदिवासी युवक के अलावे स्थानीय लोग भी सवार हो गए. नाव पर कुल 31 लोग सवार थे. नाव पर आवश्यकता से अधिक लोग सवार होने से उफनती गंगा में नाव असंतुलन हो गई और पलट गई.
28 लोगों ने तैर कर बचाई अपनी जान
सभी लोग तो तैरकर निकल गए लेकिन लेकिन आदिवासी में चार युवक पानी में डूब गए.कुछ युवकों ने गंगा में डुबकी मारकर एक युवक काहा हांसदा को किसी तरह निकाल लिया लेकिन साथ में आए कृष्णा,जमाई व एक अन्य को बाहर निकाल नहीं पाए.मृतक काहा हांसदा को जिला सदर अस्पताल लाया जा रहा है.स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गोताखोर की मदद से छानबीन शुरु कर दी है.
ज्यादा लोडिंग की वजह से पलटी नाव
युवकों ने रांगा थाना क्षेत्र से चूहा पकड़ने आए सपना दामुदा, सुबरा मरांडी व राम किस्कू ने बताया कि सुबह सुबह चूहा मारने निकले थे.कुल 17 साथी आए थे. बरसात में बिल में पानी भरने से चूहा बाहर निकलता है. इस ख्याल से दियारा पहुंचे थे. गंगा का पानी बढ़ा है यह जानकारी नहीं थी. नाव में कुल 31 लोग सवार थे. जिसमें हमारे साथी चार डूब गए एक को निकाल लिया गया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments