रांची (RANCHI) : आईएएस विनय चौबे के हजारीबाग डीसी रहने के दौरान वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री और नियमविरुद्ध म्यूटेशन से जुड़े मामले की आरोपी स्निग्धा सिंह अब तक एसीबी के समक्ष पेश नहीं हुई हैं. एसीबी ने पूछताछ के लिए उन्हें दो बार समन भेजा था, लेकिन वे अब तक एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुईं. इसके बाद एसीबी ने तीसरा समन जारी किया है.

एसीबी ने समन में उन्हें कार्यालय पहुंचकर पूछताछ में शामिल होने का निर्देश दिया है. अब तक इस मामले में एसीबी ने विनय चौबे के करीबी ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह, हजारीबाग के लैंड ब्रोकर विजय सिंह और तत्कालीन सदर अंचल अधिकारी शैलेश कुमार को गिरफ्तार किया है.

स्निग्धा सिंह एसीबी की कांड संख्या 11/2025 की नामजद आरोपी हैं. एसीबी के अनुसार, जिस भूमि पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, वह विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के नाम पर है. यह भूमि हजारीबाग के सदर अंचल के थाना नंबर 252 में स्थित है, जिसका खाता नंबर 95, प्लॉट नंबर 1055, 1060 और 848 (कुल रकबा 28 डिसमिल) तथा खाता नंबर 73, प्लॉट नंबर 812 (रकबा 72 डिसमिल) है.

यह भूमि सदर अंचल के बभनवे मौजा, हल्का नंबर 11 में स्थित है. उक्त भूमि पर वर्तमान में विनय सिंह और स्निग्धा सिंह का कब्जा है और इस पर नेक्सजेन शोरूम संचालित है. दो समन जारी होने के बाद स्निग्धा सिंह ने हजारीबाग एसीबी की विशेष अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दी है, लेकिन अभी उन्हें वहां से राहत नहीं मिली है.