रांची (RANCHI) : देशभर में छठ पूजा के अवसर पर बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ने वाला है. इस बार कई राज्यों में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे. शनिवार से मंगलवार तक छठ पर्व और साप्ताहिक अवकाश के कारण ग्राहकों को शाखा सेवाओं में असुविधा हो सकती है.

चार दिन तक बैंक बंद रहेंगे
25 अक्टूबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 26 अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा. 27 और 28 अक्टूबर को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में छठ पूजा के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. यानी इन राज्यों में बैंकिंग कार्य 29 अक्टूबर से दोबारा शुरू होंगे.

अक्टूबर 2025 में बैंकों की छुट्टियों की सूची
25 अक्टूबर (शनिवार) – चौथा शनिवार
26 अक्टूबर (रविवार) – रविवार का अवकाश
27 अक्टूबर (सोमवार) – छठ पूजा (शाम का अर्घ्य) – पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड
28 अक्टूबर (मंगलवार) – छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) – बिहार, झारखंड

कहां-कहां रहेंगी शाखाएं बंद
पटना, रांची, कोलकाता समेत बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के सभी प्रमुख शहरों में 27 और 28 अक्टूबर को बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. हालांकि अन्य राज्यों में बैंकिंग कार्य सामान्य रूप से चलता रहेगा.

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी
इन छुट्टियों के दौरान ग्राहकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी. आप किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन या बिल भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे.