चाईबासा (CHAIBASA) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सत्यम कुमार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. आरोप है कि वे कार्यालय में नियमित रूप से नहीं बैठते, संवेदकों से सत्यापन रिपोर्ट भेजने के नाम पर 30-30 हजार रुपये तक कमीशन की मांग करते हैं. इसके अलावा अबुआ आवास, नरेगा सहित अन्य योजनाओं में भी खुलेआम कमीशन लेने और बिना रिश्वत के किसी भी फाइल को पूर्ण नहीं करने की शिकायतें सामने आई हैं. यहां तक कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में भी कथित रूप से कमीशन लिया जा रहा है.

इन सभी आरोपों को लेकर जगन्नाथपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने बीडीओ सत्यम कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समिति ने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की है. इस संबंध में कोलहान हितैशी पुस्तकालय में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबंगा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई मुखिया, संवेदक और आम नागरिक शामिल हुए.

बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 अक्टूबर, मंगलवार को सभी प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा कोलहान हितैशी पुस्तकालय, जगन्नाथपुर में होगा. इसके बाद सिंह मार्केट में नुक्कड़ सभा आयोजित की जाएगी और वहां से प्रदर्शनकारी पदयात्रा कर प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे. कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन के बाद छह सूत्री मांगपत्र एसडीओ, जगन्नाथपुर को सौंपा जाएगा.

धरना और प्रदर्शन का आयोजन जगन्नाथपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबंगा के नेतृत्व में किया जाएगा. बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में ज्वाला कोड़ा, मंजीत कोड़ा, नवाज हुसैन उर्फ बिरसा, कृष्णा सिंकु, सोहेल अहमद, बिपिन हेंब्रम, सुखराम पुरती, सिताराम लागुरी, मुमताज, शामुयल, मुखिया श्रीमती जयंती उरांव, जगन्नाथपुर मुखिया जोवेल भुईंया, स्मिता सिंकु, जुलियश हेंब्रम और जैना केराई शामिल थे.

रिपोर्ट : संतोष वर्मा