रांची(RANCHI): राजधानी रांची में हुए चौपाटी रेस्टुरेंट में विजय नाग हत्याकांड के आरोपी अभिशेष को पुलिस ने गोली मार दी.बताया जा रहा है कि रिंग रोड स्तिथ ITBP के पास अपराधी को पैर में गोली लगी है.पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी है.

घायल अभिषेक नामन अपराधी को पुलिस ने रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है.जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है.बताया जा रहा है कि युवक के पैर में दो गोली लगी है.

 

बता दे कि रांची के कांके इलाके में चौपाटी रेस्टुरेंट में शनिवार की रात 12बजे के करीब खाना परोसने को लेकर शुरू हुए विवाद में अपराधियों ने रेस्टुरेंट के मालिक विजय नाग के सीने में गोली मार दी जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.

मौत के बाद अपराधियों की गिरफ़्तारी और सुरक्षा को लेकर जमकर बवाल हुआ.रविवार सुबह कांके पिठोरिया मेन रोड को जाम कर दिया गया और आक्रोशित लोग पुलिस से आरोपी की गिरफ़्तारी करने की मांग कर रहे थे.साथ ही इस घटना को लेकर फेडरेशन ऑफ़ झारखण्ड चैंबर ने भी कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी.