धनबाद (DHANBAD) : बड़ी खबर धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र से सामने आ रही है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों पति, पत्नी और बेटी के जहर खाने की सूचना मिली है. स्थानीय पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को धनबाद के एनएमसीएच अस्पताल भेजा है.

ग्रामीणों के अनुसार, मृतकों की पहचान राजा अंसारी, उनकी पत्नी अमीना प्रवीण और 3वर्ष की बेटी मायरा प्रवीण के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों ने किसी अज्ञात कारणवश जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने अब तक आधिकारिक रूप से मौत की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इलाके में घटना को लेकर सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार