TNP DESK (टीएनपी डेस्क) : टेलीविजन के सबसे शो में से एक 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के 17वें सीज़न को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जहां कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड के स्टार्स अमिताभ बच्चन ने 'व्यक्तिगत कारणों' से शो को छोड़ने का निर्णय लिया है. वहीं अब इस खबर के बाद, शो के नए होस्ट को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही हैं.

सलमान खान बन सकते हैं नए होस्ट?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शो के निर्माता बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से बातचीत कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो सलमान खान 'KBC 17' के नए होस्ट के रूप में नजर आ सकते हैं. बता दें सलमान पहले भी अपने टीवी शो बिग बॉस के जरिए ऑडियंस के बीच लोकप्रिय हो चुके है.

वर्षों की यादगार यात्रा

'कौन बनेगा करोड़पति' ने पिछले कई वर्षों में टेलीविजन पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जहां अमिताभ बच्चन की होस्टिंग में यह शो न केवल नॉलेज बढ़ाने के लिए बना है, बल्कि उन्होंने अपनी ऑडियांस के बीच अलग पहचान बनाई है.

फैंस हुए निराश 

अमिताभ बच्चन के शो छोड़ने की खबर से फैंस में निराशा है, लेकिन वह सलमान खान के होस्ट करने की खबरों से नई उम्मीदें भी जगाई हैं. बता दें सोशल मीडिया पर इस बदलाव को लेकर कई तरह की अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

लेकिन अभी तक इस बात की ऑफिशल तरह से पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर सलमान खान 'KBC 17' के होस्ट बनते हैं, तो यह शो के इतिहास में एक नया मोड होगा. वहीं फैंस को अब आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, जो जल्द ही सामने आ सकती है.