रांची (RANCHI) : राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. गढ़वा से भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिवाली के दिन सोमवार को दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके परिवार वाले दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, लेकिन सोमवार रात को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनके परिवार को उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाना पड़ा. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रख रही है. 

सतेंद्र नाथ तिवारी की तबीयत बिगड़ने के बाद कई राजनीतिक हस्तियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

इसके अलावा, 2024 के विधानसभा चुनाव में उनसे हारने वाले पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी सत्येंद्र नाथ तिवारी के जल्द ठीक होने की कामना की है और उनसे जल्द गढ़वा लौटने का अनुरोध किया है.