रांची (RANCHI) : राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. गढ़वा से भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिवाली के दिन सोमवार को दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. उनके परिवार वाले दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, लेकिन सोमवार रात को उनकी हालत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनके परिवार को उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली ले जाना पड़ा. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रख रही है.
गढ़वा के माननीय विधायक श्री @sntiwarimla जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/uaSZRMrHcl
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 20, 2025
सतेंद्र नाथ तिवारी की तबीयत बिगड़ने के बाद कई राजनीतिक हस्तियों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
गढ़वा के माननीय विधायक श्री सत्येन्द्र नाथ तिवारी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 21, 2025
बाबा बैद्यनाथ से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूँ।@sntiwarimla pic.twitter.com/yYIdBlgTbt
इसके अलावा, 2024 के विधानसभा चुनाव में उनसे हारने वाले पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी सत्येंद्र नाथ तिवारी के जल्द ठीक होने की कामना की है और उनसे जल्द गढ़वा लौटने का अनुरोध किया है.
गढ़वा के माननीय विधायक श्री सत्येन्द्र नाथ तिवारी जी के अस्वस्थ होने की दुखद ख़बर मिली।
— Mithilesh Kumar Thakur 🇮🇳 (@MithileshJMM) October 20, 2025
माँ गढ़देवी से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।दीपावली के शुभ दिन पर प्रभु श्रीराम की भाँति उनके जल्द गढ़वा आगमन की प्रार्थना करता हूँ।
वे शीघ्र समान्य होकर गढ़वा के विकास में अपना… pic.twitter.com/9fCAILgjYk

Recent Comments