साहिबगंज (SAHIBGANJ) : जिले में जाली दस्तावेजों के जरिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोती चौकी पांगड़ो से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक जाली कागजात और असम की आईडी का इस्तेमाल कर फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 22 लोगों के बैकडेट में बनाए गए फर्जी आधार कार्ड, एक लैपटॉप, और फिंगरप्रिंट लेने वाली मशीन बरामद की है.
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि असम की आईडी से साहिबगंज में फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ जारी है ताकि इस पूरे नेटवर्क की एक-एक कड़ी को जोड़ा जा सके.
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट : साहिबगंज ब्यूरो

Recent Comments