Dhanbad News : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह शनिवार को साढ़े आठ साल बाद अपने घर लौट आए. नीरज सिंह हत्या मामले में लंबे समय से जेल में बंद रहे संजीव सिंह की रिहाई के बाद उनके स्वागत में पूरे धनबाद जिले में उत्सव का माहौल देखने को मिला. जैसे ही उनके झरिया लौटने की खबर फैली, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
दुर्गापुर एयरपोर्ट से निकला काफिला
शनिवार को संजीव सिंह दुर्गापुर एयरपोर्ट से अपने आवास सरायढेला स्थित सिंह मेंशन के लिए रवाना हुए. उनके स्वागत में सौ से अधिक गाड़ियों का काफिला शामिल था. जगह-जगह समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं और नारेबाजी के साथ स्वागत किया. सिंह मेंशन पहुंचने से पहले ही समर्थकों की भारी भीड़ उनके आवास के बाहर जुट चुकी थी. पूरे इलाके में जश्न जैसा माहौल था.
सिंह मेंशन में समर्थकों की भीड़
जैसे ही उनका वाहन सिंह मेंशन पहुंचा, समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए अपने नेता का स्वागत किया. आसमान में पटाखों की गूंज सुनाई दी और पुष्प वर्षा से माहौल और भी रंगीन हो गया. इस मौके पर ‘संजीव सिंह ज़िंदाबाद’ के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.
सिंह मेंशन में भव्य स्वागत, फूटे पटाखे
सिंह मेंशन के द्वार को खास तरीके से सजाया गया था. रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों की झालरों और पोस्टरों से पूरे परिसर को सजाया गया. लोगों में उत्साह इतना था कि घर लौटने की इस घड़ी को उन्होंने त्योहार की तरह मनाया. संजीव सिंह के समर्थक न केवल झरिया बल्कि धनबाद, निरसा, बाघमारा और आसपास के इलाकों से भी पहुंचे थे.
झरिया विधायक रागिनी सिंह ने दरवाजे पर किया स्वागत
इस मौके पर झरिया की वर्तमान विधायक और संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने भावुक होकर कहा कि “आज का दिन हमारे परिवार और समर्थकों के लिए बेहद खास है. यह हमारे लिए होली और दीवाली एक साथ मनाने जैसा दिन है.” उन्होंने कहा कि आठ साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद संजीव सिंह के घर लौटने से लोगों में अपार खुशी है.
नीरज सिंह हत्याकांड के बाद चर्चा में थे संजीव सिंह
संजीव सिंह झरिया की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा रहे हैं. नीरज सिंह हत्याकांड के बाद से वह चर्चा में बने रहे. हालांकि जेल में रहने के बावजूद झरिया में उनकी राजनीतिक पकड़ बरकरार रही. उनकी वापसी को लेकर लंबे समय से समर्थक इंतजार कर रहे थे. शनिवार को आखिर वह दिन आ ही गया जब झरिया ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया और पूरे इलाके में जश्न का माहौल बन गया.

Recent Comments