रांची (RANCHI) : रांची के रातू थाना क्षेत्र से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. घर लौट रही एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, इस जघन्य वारदात में कुल छह आरोपियों की पहचान की गई है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. दोनों नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि चार फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रातू थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

घटना के बाद राजधानी में लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं. पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता का मेडिकल जांच करवाने के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है कि शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश जारी है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है. यह राजधानी में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़ी करता है, अगर राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो सुदूरवर्ती इलाकों में कुछ कहा नहीं जा सकता.