TNP : धनबाद जिले के गोमो थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में ऑनर किलिंग का एक मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया है. जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते प्रेमिका के परिजनों ने उसके प्रेमी कपिल राय (29) की बेरहमी से हत्या कर शव को घर में छिपा दिया. पुलिस ने ग्रामीणों के भारी विरोध और दबाव के बीच प्रेमिका के घर से कपिल का शव बरामद किया. मामला और पृष्ठभूमिस्थानीय सूत्रों के अनुसार, कपिल राय पिछले तीन साल से गांव के ही गंगा ठाकुर उर्फ छोटू ठाकुर की नातिन के साथ प्रेम संबंध में था। इस दौरान कपिल की शादी भी हो गई थी और उसका एक छह वर्षीय बेटा है. शादी के बाद भी यह प्रेम प्रसंग जारी रहा. गांव में इस संबंध को अनैतिक मानते हुए पंचायत की बैठक भी हुई थी, जिसमें कपिल राय पर आर्थिक दंड लगाया गया था और उसे जूते-चप्पलों का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाने का निर्णय किया गया था. घटना का क्रमगुरुवार को अचानक कपिल राय घर से लापता हो गया. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन और ग्रामीण उसकी खोजबीन में जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस छानबीन में जुटी और प्रेमिका के घर तलाशी ली, जहां एक बोरी में बंद कपिल का शव मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कपिल की हत्या धारदार हथियार से की गई है. ग्रामीणों का गुस्सा और पुलिस की कार्रवाईमामले का खुलासा होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपितों को उनके हवाले करने की मांग करने लगे. इस बीच, मुख्य आरोपी गंगा ठाकुर उर्फ छोटू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।स्थिति को देखते हुए मौके पर गोमो और आसपास के छह थानों की पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.