रांची (RANCHI) : हज़ारीबाग सेंट्रल जेल में आईजी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है. मंगलवा की देर शाम  एक जेलर, तीन उच्च कक्षपाल, एक कारापाल, एक कक्षपाल समेत 12 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. जेल आईजी ने 12 लोगों को तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है. जबकि जेल से जुड़े एक पूर्व सिपाही अशोक शर्मा को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा, जेल में सेवारत छह पूर्व सिपाहियों को भी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

जेलर के निलंबन से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल प्रशासन ने जेलर दिनेश वर्मा, तीन हेड वार्डर और दो वार्डरों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि छह संविदा वार्डरों की संविदा समाप्त कर दी गई है." उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारी जेल की कार्यप्रणाली पर कड़ी नज़र रख रहे हैं. हालांकि, माना जा रहा है कि यह कार्रवाई प्रारंभिक जांच के आधार पर की गई है और मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही मामले की पूरी तह तक पहुंचा जा सकेगा. जेल महानिरीक्षक की इस कार्रवाई को जेल में अनुशासन और पारदर्शिता बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.

गौरतलब है कि हज़ारीबाग केंद्रीय कारागार में वर्तमान में विभिन्न गंभीर मामलों में गिरफ्तार कई हाई-प्रोफाइल कैदी बंद हैं. जेल में कुछ कैदियों को मिल रही असुविधाजनक सुविधाओं को दूर करने के लिए यह बड़ी कार्रवाई की गई है.