रांची(RANCHI): राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स, रांची) के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है. रिम्स को जल्द ही 207 नई एम्बुलेंस और 5 मोक्ष वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. यह महत्वपूर्ण फैसला बुधवार को रांची में आयोजित रिम्स की सर्वोच्च शासी निकाय (GB- गवर्निंग बॉडी) की बैठक में लिया गया.

रिम्स को 207 नई एम्बुलेंस

रिम्स की आपातकालीन और रोगी परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 207 नई एम्बुलेंस की खरीद को मंजूरी दी गई है. शवों के सम्मानजनक परिवहन के लिए 5 मोक्ष वाहन भी खरीदे जाएंगे. इन वाहनों से न केवल रिम्स परिसर में, बल्कि पूरे राज्य में मरीजों को समय पर बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी और संस्थान की क्षमता में वृद्धि होगी.

रिम्स की गवर्निंग बॉडी की इस बैठक में संस्थान के बेहतर प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर अन्य कई फैसले भी लिए गए.