सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला ज़िला के राजनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बड़ी चोरी और छिनतई की वारदात है. ताज़ा मामला सिजुलता गांव का है, जहाँ अनूप महाकुड़ की डिजिटल दुकान में देर रात तीन नकाबपोश चोरों ने धावा बोल दिया.

जानकारी के अनुसार, तीनों अपराधियों ने बंदूक की नोक पर दुकानदार से 60 हज़ार रुपये नगद छीन लिए और मौके से फरार हो गए. जब स्थानीय युवक ने उनकी बाइक रोकने की कोशिश की, तो चोरों ने उसे डराने के लिए तीन राउंड फायरिंग कर दी. गोली चलने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और युवक जान बचाकर भाग निकला.

वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी अपाची मोटरसाइकिल से राजनगर की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा गोली बरामद की है.

इस घटना के बाद सिजुलता और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

रिपोर्ट : बीरेंद्र मंडल