टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्य सरकार ने दिवाली से पहले झारखंड की महिलाओं को एक बार फिर बड़ा दिवाली तोहफा दिया है, जो उनके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत 15वीं किस्त जारी करने की घोषणा की है, जिसके तहत पात्र महिलाओं के खातों में अगले 24 घंटों के भीतर 2,500 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी. यह राज्य की महिलाओं के लिए दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा होगा. 15वीं किस्त का इंतजार एक बार फिर उनके चेहरों पर खुशी ला रहा है. इस बार सरकार चाहती है कि महिलाएं अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी यह त्योहार मना सकें और अपनी बुनियादी ज़रूरतें पूरी कर सकें. तो आइए जानते हैं कि किन महिलाओं के खातों में यह राशि सबसे पहले आएगी.

मंईयां सम्मान योजना की 15वीं किस्त अगले 24 घंटों के भीतर राज्य के 12 जिलों की महिलाओं के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी. सरकार ने जिलों के नामों की भी घोषणा कर दी है. इन जिलों में रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, धनबाद, देवघर, बोकारो, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा शामिल हैं. इन जिलों में वे महिलाएँ शामिल हैं जिनके आवेदन और दस्तावेज़ों का सत्यापन पहले ही हो चुका है.

बताया जा रहा है कि इस बार दिवाली से पहले सरकार सबसे पहले उन लाभार्थियों को योजना की 15वीं किस्त वितरित करेगी जिनके खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) सुविधा उपलब्ध है. अन्य जिलों की महिलाओं को दूसरे चरण में यह राशि मिलेगी, लेकिन यह राशि दिवाली से पहले लाभार्थियों के खातों में जमा कर दी जाएगी, जिसके लिए सभी तैयारियाँ पहले ही कर ली गई हैं. इस बार सरकार ने तय किया है कि दिवाली से पहले सभी महिलाओं को उनकी किस्तें समय पर मिल जाएँ, ताकि कोई भी लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित न रहे.

इन महिलाओं को मिलेंगे ₹5,000

इस बार सभी महिलाओं को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि सरकार ने घोषणा की है कि जिन महिलाओं को पिछली यानी 14वीं किस्त नहीं मिली थी, उन्हें दोगुनी राशि मिलेगी. हां, सरकार अब उन्हें दोनों किश्तों में एक साथ कुल 5,000 रुपये का भुगतान करेगी.