रांची(RANCHI): बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के नजदीक आते आते गठबंधन में दरार बढ़ती जा रही है. पहले 10 सीट पर कांग्रेस-राजद में लड़ाई शुरू हुई और अब झामुमो ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. गठबंधन में कोई तरजीह नहीं मिलने के बाद झामुमो ने अपना रुख साफ कर दिया है. अब देर शाम 6 बजे झामुमो इस मामले में प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी भी साझा कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पाँच से 6 सीट पर झामुमो चुनाव लड़ने की तैयारी में  है.

बता दे कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से बिहार में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का मन बना चुकी थी. कई राउंड की बैठक भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. जिसके बाद आखिर में झामुमो ने अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अब गठबंधन की बढ़ती दरार से झारखंड में भी रजनीतिक तपिश बढ़ने के आसार है.              

यह भी पढे:  गठबंधन से अलग होते ही तेवर में झामुमो! झारखण्ड में राजद से अलग होने का किया इशारा