रांची(RANCHI): झारखंड में दिवाली के त्योहार के मौके पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की 50 लाख लाभुकों को उनके खाते में योजना की किस्त 2500 रुपये भेज दी गई. पैसा भेजने के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीडियो जारी कर सभी को दीपावली की बधाई दी और बताया कि मंईयां योजना का पैसा उनके खाते में चला गया है. सभी बेटी बहन अब खुशियों के साथ त्योहार मनायेंगी.

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज धनतेरस का दिन है और यह पूरा महीना त्योहार का है. ऐसे में सभी को सभी पर्व के लिए हार्दिक शुभकामनाए और बधाई. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम सरकार कर रही है. कोशिश है कि आपका त्योहार खुशियों के साथ मने. उन्होंने आगे बताया कि सभी को मंईयां योजना की किस्त भी पहुँच रही है. सभी के खाते में योजना की किस्त भेजी गई है.

बता दे कि इससे पहले मुख्यमंत्री मंईया योजना की किस्त दुर्गा पूजा के समय भेजी गई थी. वहीं अब दीपावली के समय भी पैसा जारी कर दिया गया. सरकार ने पूर्व में ही आदेश जारी किया था की सभी को समय से योजना की किस्त पहुँच जाए. सीएम के आदेश के बाद विभाग ने तैयारी पूरी की और सभी के खाते में पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. अब सभी बेटी बहन का पर्व खुशियों के साथ मानेगा. सभी के चेहरे खिल उठेंगे.