रांची(RANCHI): नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बीच जराइकेला थाना क्षेत्र में IED ब्लास्ट में एक CRPF हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गए जबकि एक इंस्पेक्टर और ASI घायल है.सभी घायलों को इलाज के लिए राउरकेला भेजा गया है.घटना के बाद इलाके में अभियान और अभी तेज कर दिया गया.बता दे नक्सली 8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक प्रतिरोध सप्ताह मना रहे है.
इस बीच ही जराइकेला इलाके में दो IED ब्लास्ट हुए.जिसमें एक कॉन्स्टेबल महेंद्र लस्कर शहीद हुए जो CRPF 60 बटालियन में थे. वह असम के रहने वाले है. वहीं घायलों की स्थिति फ़िलहाल स्थिर बताई जा रही है.
नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह को लेकर सुरक्षा बल के जवान सर्च अभियान चला रहे है. इसी बीच शुक्रवार को सुचना मिली की नक्सलियों का दस्ता भ्रमणशील है.जिसके बाद जवान अभियान पर निकले और ब्लास्ट में शहीद हो गए.फ़िलहाल इलाके में अभियान तेज किया गया है.

Recent Comments