टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रांची में धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई. अकेले रांची में ₹647 करोड़ का लेनदेन हुआ है. धनतेरस पर सोना, चांदी, हीरे, ऑटोमोबाइल, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप और फ़र्नीचर समेत सभी प्रमुख बाज़ारों में खरीदारों की उत्सुकता साफ़ दिखाई दी. सर्राफा बाज़ार में सबसे ज़्यादा बिक्री हुई, जबकि ऑटोमोबाइल सेक्टर दूसरे स्थान पर रहा. हर वर्ग के लोग अपनी क्षमता और ज़रूरत के हिसाब से खरीदारी करते नज़र आए. आभूषणों, वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और पारंपरिक धातु के बर्तनों की बिक्री ने व्यापारियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी. वहीं आईफोन 17 के लिए लंबी-लंबी लाइने लगी रहीं. इस साल अब तक के अनुमानों के अनुसार, राज्य में कुल ₹1,960 करोड़ का कारोबार हुआ है. 

इस साल सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं. पिछले साल सोने की कीमत ₹74,400 प्रति 10 ग्राम थी, जो इस साल बढ़कर ₹119,000 प्रति 10 ग्राम हो गई है. यह ₹44,600 प्रति 10 ग्राम या 59.94% की वृद्धि दर्शाता है. चांदी की कीमतों में और भी ज़्यादा बढ़ोतरी देखी गई. पिछले साल चाँदी की कीमत ₹1,02,000 प्रति किलोग्राम थी, जो अब ₹1,80,000 प्रति किलोग्राम हो गई है. यह ₹78,000 प्रति किलोग्राम या 76.47% की वृद्धि दर्शाता है. राज्य भर के सर्राफा बाजारों में लगभग ₹700 करोड़ का कारोबार हुआ. लोगों ने सोने-चाँदी के साथ-साथ सिक्के और आभूषण भी खरीदे.

हीरे और महंगे आभूषणों की खरीदारी

धनतेरस पर हीरे और सोने के हार की बिक्री ने व्यापारियों को उत्साहित किया. जिन लोगों ने पहले से बुकिंग कर रखी थी, उन्हें तुरंत डिलीवरी मिल गई, जबकि कई दुकानों को लंबा इंतज़ार करना पड़ा. इस साल, शादी के मौसम और त्योहारों की तैयारियों ने बिक्री में वृद्धि की. रांची में, तनिष्क ने ₹60 लाख का हीरा सेट और ₹40 लाख का सोने का हार बेचा. इसके अलावा, 8 लाख रुपये की नेबुला गोल्ड घड़ी, 5 लाख रुपये के अरिस्टो गोल्ड फ्रेम और 85,000 रुपये के स्मार्ट फ्रेम की बुकिंग हुई.