पाकुड(PAKUR):हिरणपुर प्रखंड के बेलपहाड़ी गाँव में हुए एक बड़े विस्फोट (हेवी ब्लास्टिंग) के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.यह ब्लास्टिंग आजसू पार्टी के नेता और समाजसेवी अज़हर इस्लाम के स्वामित्व वाले पत्थर खदान में की गई थी.ग्रामीणों ने बताया कि ब्लास्टिंग इतनी जोरदार थी कि पत्थरों के भारी टुकड़े हवा में उड़कर आसपास के घरों पर जा गिरे, इस दौरान कई घरों की दीवारें व छतें क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ लोगों को चोटें भी आई, अचानक हुए धमाके से पूरे गाँव में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

गुस्साए लोगों ने की नारेबाजी

घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों गुस्साए ग्रामीण खदान स्थल पर पहुँच गए,उन्होंने जोर दार नारेबाजी करते हुए खदान प्रबंधन के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया.देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और ग्रामीणों ने खदान परिसर में तोड़फोड़ कर दी,तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब अज़हर इस्लाम के निजी सुरक्षा कर्मियों (बॉडीगार्ड) और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हो गई.दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक कहासुनी और धक्का-मुक्की होती रही.

पढ़ें क्या है लोगों का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि खदान में अक्सर बिना किसी पूर्व सूचना के तेज़ ब्लास्टिंग की जाती है,जिससे घरों में दरारें आ गई है और लोगों का रहना मुश्किल हो गया है,उन्होंने प्रशासन से खदान की जांच कराने और नुक सान की भर पाई (मुआवज़ा) की माँग की है.वहीं प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट-विकाश कुमार