रांची (RANCHI) : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताया है.

बुधवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद देशभर में होने वाले पांच उपचुनावों के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई. इसकी औपचारिक घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने की.

भाजपा प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है :

जम्मू-कश्मीर के बडगाम से आगा सैयद मोहसिन

नगरोटा से देवयानी राणा

झारखंड के घाटशिला से बाबूलाल सोरेन

ओडिशा के नुआपाड़ा से जय ढोलकिया

तेलंगाना के जुबिली हिल्स से लंकाला दीपक रेड्डी

11 नवंबर को होगा मतदान
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को निर्धारित किया गया है. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर रखी गई है.