रांची (RANCHI) : रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के जंगल में टीएसपीसी उग्रवादियों के साथ पुलिस के बीची मुठभेड़ की खबर है. एक उग्रवादी को गोली लगने की खबर है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान एक उग्रवादी प्रभात राम को गोली लगी है. वहीं उग्रवादी संजय को गिरफ्तार किया गया है. मौके से कार्बाइन के साथ कई हथियार भी बरामद हुए है. पुलिस घटनास्थल पर तलाशी अभियान चला रही है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है.