साहिबगंज (SAHIBGANJ) : साहिबगंज जिले में इन दिनों उफनती गंगा नदी का कहर लोगों पर टूट रहा है. आगे आपको बता दें कि गोपालपुर पिलर टोला गांव में पलक झपकते ही एक मासूम बच्ची गंगा की लहरों में बह गई. मासूम बच्ची को गंगा नदी में डूबता देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिलर टोला गांव निवासी मिथुन चौधरी की 7 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी गंगा नदी में स्नान करने गई थी, इसी बीच गंगा नदी की गहराई उसे बहा ले गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम द्वारा गंगा नदी में खोजबीन जारी है. वहीं, उसकी मां संगीता देवी और पूरा परिवार अपनी मासूम बेटी की याद में फूट-फूट कर रो रहा है.

रिपोर्ट-ब्यूरो रिपोर्ट साहिबगंज