रांची (RANCHI) : बड़ी खबर रांची से सामने आ रही है. जहां जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में झारखंड सशस्त्र पुलिस द्वितीय के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान का नाम शिवपूजन रजवार है, जो द्वितीय सशस्त्र पुलिस बल में तैनात था. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक और फोरेंसिक लेबोरेटरी की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है.