रांची(RANCHI): झारखंड में लगातार विधायकों की तबीयत बिगड़ रही है. अब बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी की तबीयत बिगड़ी है. जिसके बाद वह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उन्हें क्या दिक्कत हुई है इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है घबराहट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि दो दिन पहले ही बहरागोंडा विधायक समीर मोहंती की तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें टाटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देख रेख में इलाज किया गया. अब एक और विधायक की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है.

Recent Comments