पलामू (PALAMU) : बड़ी खबर पलामू से सामने आ रही है. जहां पांकी प्रखंड के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिन्हा पर मंगलवार की सुबह डंडार में अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर  मामले की जांच में जुटी है.

सुबह खेत जोतते समय विवाद हुआ
मृतक मुन्ना सिन्हा की माँ चिंतामणि देवी ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा सुबह खेत जोतने गया था. इसी दौरान उसका पड़ोसी अरुण ठाकुर और डोमन ठाकुर से झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर अरुण ठाकुर ने मुन्ना के सिर पर दरांती से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई
ग्रामीणों और परिजनों ने घायल मुन्ना को तुरंत मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.