हजारीबाग (HAZARIBAGH) : हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक सरकारी राजस्व कर्मचारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्व कर्मचारी अंचल में कार्यरत था. जमीन का काम करने के बदले शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित ने एसीबी हजारीबाग कार्यालय में राजस्व कर्मचारी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. तय समय पर जैसे ही कर्मचारी ने 5,000 रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा.
BREAKING: हजारीबाग में ACB की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार रुपये घूस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक सरकारी कर्मचारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी कर्मचारी एक सरकारी विभाग में तैनात था.

Recent Comments