रांची RANCHI) : राजधानी रांची में एसएसपी ने तीन थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. ओरमांझी थाना में पदस्थापित मनीष तिवारी को अरगोड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है. शशिभूषण चौधरी को ओरमांझी थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा पूनम कुजूर को पुलिस केंद्र से चुटिया थाना प्रभारी बनाया गया है. बताते चलें कि पुलिसिंग को बेहतर बनाने और जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने के लिए यह कार्रवाई की गई है.