गोड्डा (GODDA) : झारखंड के गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के डाहू बेड़ा गांव से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. गांव में बनी सीमेंट की पानी की टंकी अचानक धंस गई, जिससे नीचे नहा रहे 5 से 6 साल के कई बच्चे उसकी चपेट में आ गए. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है. जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक खुद अस्पताल पहुंच मृतकों के परिवार को सांत्वना दिया , साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए तत्पर दिखे. ग्रामीणों का कहना है कि यह पानी की टंकी  काफी पुरानी थी और दीवारों में दरारें भी दिख रही थीं लेकिन उसकी मरम्मत नहीं कराई गई थी.

रिपोर्ट-अजीत कुमार