पलामू (PALAMU) : पलामू जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में दीवार पुट्टी का काम करने वाले मिस्त्री हसन अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हसन अली को गर्दन में तीन गोलियां मारी गईं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है.
हत्या के आरोप में जेल गया था मृतक
हसन अली 2020 में हत्या के आरोप में जेल गया था. रिहा होने के बाद वह शहर छोड़कर कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. हसन अली का भाई एक सरकारी अधिकारी के यहां ड्राइवर का काम करता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, हसन अली दीवार पुट्टी का काम करने के साथ-साथ अन्य काम भी करता था. रविवार सुबह वह सड़क पर खड़ा था, तभी अपराधी आए और उसका अपहरण कर लिया. शाहपुर मचान पर उसे चाकू मारा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस और उसके परिवार को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा और मामले की जाँच शुरू कर दी.वहीं घटना को लेकर चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Recent Comments