रांची (RANCHI) : छठ महापर्व को लेकर रांची में तैयारियां पूरे जोश के साथ जारी हैं. नगर निगम की टीमें शहर के प्रमुख तालाबों और घाटों की सफाई, लाइटिंग और सजावट में जुटी हैं ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में पूजा करने की सुविधा मिल सके.
इस बीच निगम को शिकायतें मिली हैं कि कुछ लोग तालाबों की सफाई के बाद उन स्थानों पर अपने मोहल्ले या संगठन का नाम लिखकर “आरक्षित” क्षेत्र घोषित कर रहे हैं. निगम प्रशासन ने ऐसे कृत्यों को अनुचित बताते हुए कहा है कि इससे न केवल स्थल की सुंदरता बिगड़ती है बल्कि श्रद्धालुओं के बीच विवाद की स्थिति भी पैदा हो सकती है.
इसके अलावा, कुछ व्यक्तियों और संगठनों द्वारा आरक्षित स्थान दिलाने के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध रूप से पैसे वसूलने की जानकारी भी मिली है. नगर निगम ने चेतावनी दी है कि ऐसी गतिविधियां पूरी तरह गैरकानूनी हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
निगम ने दोहराया है कि सभी तालाब, घाट और सार्वजनिक स्थल आम जनता के लिए हैं. किसी भी व्यक्ति या संस्था का इन पर निजी अधिकार नहीं है. कब्जा करने या वसूली करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
क्या कदम उठाए जा रहे हैं:
निगम की प्रवर्तन टीम अब सभी प्रमुख तालाबों और घाटों का निरीक्षण करेगी, जहां भी किसी ने नाम लिखकर जगह चिन्हित की है, वहां उसे तुरंत हटाया जाएगा. संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी, और आवश्यकता पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

Recent Comments