देवघर (DEOGHAR) : देवघर में दवात पूजा के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा आयोजित की गयी जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने शिरकत की. खासकर कायस्थ समाज द्वारा पूरे वैदिक रिती-रिवाज से भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. इस पूजा में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त से सुख-समृद्धि की याचना की. गौरतलव है कि आज के दिन खास कर कलम और दवात की पूजा की जाती है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. देवघर जिला में कई स्थानों पर चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन चित्रगुप्त पूजा मनाया जाता है.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा