हुसैनाबाद (HUSAINABAD) : पलामू जिला के हुसैनाबाद स्थित पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय परिसर में 79वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सैकड़ों भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी भी दी है. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था, जहां पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि भूमि मालिकों का लगान रसीद, नामांतरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास, आय, जाति प्रमाण पत्र की बात कोई नहीं कहता. यहाँ तक की गरीबों के आवास योजना में भी भ्रष्टाचार हावी है.
आलम यह है की बिना पैसे किसी का काम नहीं होता है. यहाँ तक की अस्पतालों में दवा और ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं है. पहले से जितनी व्यवस्था थी आज वह भी नहीं रहीं और लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ देते हैं. उन्होंने कहा कि जात-पात की राजनीति, इन चीजों का सबसे बड़ा कारण है. पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जिन सात ग्रामीण सड़कों का टेंडर कराया था, उसे वर्तमान जनप्रतिनिधि ने रद्द कराने का काम किया है. ऐसे में आज एक वर्ष में उनके गांव में सड़क की समस्या दूर की जा सकती थी, पर नया काम तो होने से रहा, बल्कि किया गया कार्य भी रद्द करा कर जनप्रतिनिधि जनता का कितना हित कर रहे हैं, ऐसे में यह बात जनता को समझने की जरूरत है.
कमलेश सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी जात पात धर्म समुदाय की राजनीति नहीं की है और ना आगे करेंगे. ऐसे में राजनीति विकास की होनी चाहिए, साथ ही एक वर्ष में हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में क्या हुआ जनता को जरूर जानने की जरूरत है. एक वर्ष में विधायक कोटा समेत किसी योजना से क्या काम हुआ है, यह भी जनता जानती है. उन्होंने लोगों को कहा कि मोदी जी की बात 'एक हैं तो सेफ हैं' याद रखने की जरूरत है. हुसैनाबाद के एक-एक नागरिक को एक होकर विकास की राजनीति को अपनाने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचारी सुधर जाएं, वरना दुर्गा पूजा के बाद जोरदार आंदोलन चला कर एक-एक भ्रष्टाचारी को हुसैनाबाद हरिहरगंज की जनता खदेड़ बाहर करेग. वहीं मौके पर कई भाजपा नेताओं ने भी संबोधित किया है.
Recent Comments