गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए धनवार प्रखंड के बांदारी गांव में एक घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने वहां चल रही अवैध महुआ शराब की भट्ठी का पर्दाफाश किया.

कार्रवाई के दौरान लगभग 1000 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. साथ ही, शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी उपकरणों को भी तोड़ दिया गया.

यह छापेमारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल के नेतृत्व में की गई. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है.

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाना प्रशासन की प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समाज में फैल रही इन प्रवृत्तियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके.