पलामू (PALAMU) : पालमू के छत्तरपुर में पारा शिक्षक जमालुद्दीन अंसारी को अपराधियों ने गोली मार दी है. बताया जा रहा कि जमालुद्दीन अंसारी को तीन गोलियां लगीं है. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद, जमालुद्दीन अंसारी को आगे के इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. पारा शिक्षक जमालुद्दीन अंसारी स्कूल के बाद किराने की दुकान भी चलाते हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा कि बुधवार देर शाम, अपनी दुकान बंद करके, वह खजूरी नौडीहा स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. स्थानीय ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें इलाज के लिए छतरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुँचाया.
छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि पारा शिक्षक को गोली मारी गई है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है. घटना के बाद बड़ी संख्या में परिवार के सदस्य और पारा शिक्षक अस्पताल पहुँच गए हैं. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Recent Comments