रांची (RANCHI): झारखंड में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है. अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर पड़ने से राज्य में छठ पर्व के दौरान बारिश की संभावना लगभग समाप्त हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अक्टूबर तक कुछ जिलों में हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है, लेकिन अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा.

अगले पांच दिनों तक राज्य के तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होने की उम्मीद है. 24 अक्टूबर की सुबह हल्का कोहरा या धुंध छा सकता है, जबकि दिन में मौसम सामान्य रहेगा. 25 अक्टूबर को पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, गुमला, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, कोडरमा, धनबाद, पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार जिलों में कुछ इलाकों में मध्यम दर्जे का कोहरा छाने की संभावना है.

शनिवार को दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गरज के साथ बादल विकसित हो सकते हैं, जबकि शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. 26 और 27 अक्टूबर को भी राज्य के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पश्चिमी जिलों में सुबह के समय कोहरा पड़ सकता है. वहीं, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे.

पिछले 24 घंटे में राज्य का मौसम शुष्क रहा. डाल्टेनगंज में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और लातेहार में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन कमजोर पड़ने से छठ पर्व के दौरान बारिश की संभावना काफी कम हो गई है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.