रांची (RANCHI): दीपावली और छठ महापर्व के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से डीजीपी अनुराग गुप्ता ने 13 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. यह बैठक शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता स्वयं डीजीपी करेंगे. इसमें सभी जोन के आईजी, रेंज डीआईजी और जिले के एसपी शामिल होंगे.

जानकारी के अनुसार, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष आग्रह पर यह उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की जा रही है. बैठक का मकसद त्योहारों के दौरान राज्यभर में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखना और आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना है.

डीजीपी ने सभी एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे बैठक से पहले अपने-अपने जिले में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करें. इस बैठक में उनसे स्थानीय व्यापारियों और संगठनों की समस्याओं, सुझावों व सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को जानने और आगामी राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रस्तुत करने को कहा गया है.