रांची (RANCHI): धनबाद के रामकनाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुम्हार पट्टी के पास शुक्रवार को अचानक भूस्खलन हो गया. इस घटना में दर्जनों घर तबाह हो गए. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों में फैली दहशत को शांत कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
इस बीच, बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी के परियोजना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. कंपनी का एक सर्विस वैन परियोजना में स्लाइडर से गिरे भारी पत्थर से टकराकर परियोजना के अंदर पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वैन को पानी से बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन उसमें से कोई शव बरामद नहीं हुआ है. बचाव दल पानी के अंदर जांच कर रहा है कि शव वाहन में फंसा है या नहीं. घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के वरिष्ठ अधिकारी, आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी कर रही है.
Recent Comments