पलामू (PALAMU): पलामू जिले का हैदरनगर एक पुराना और प्रमुख बाजार माना जाता है. यह बाजार हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है. धनतेरस के मौके पर यहां खरीदी जाने वाली परंपरागत वस्तुओं से लेकर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों तक की लंबी रेंज देखने को मिली.

इस मौके पर सोना-चांदी की दुकानों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की भी जबरदस्त बिक्री हुई. बाजार का मुख्य आकर्षण नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स रहा. इसके अलावा बृजकिशोर सोनी की आभूषण दुकान पर भी ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई. सबसे अधिक भीड़ बर्तनों, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों और सजावट के सामानों की दुकानों पर उमड़ी.

उद्घाटन के मौके पर मुखिया संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस बार बाजार में स्वदेशी वस्तुओं की भरमार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश साफ झलक रहा है. उन्होंने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदने का आह्वान किया. वहीं समाजसेवी डॉ. अजय जायसवाल ने कहा कि इस वर्ष बाजार में पहले की तुलना में अधिक रौनक है. उन्होंने बताया कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक लाइटों की जगह मिट्टी के दीये लोगों की पहली पसंद बने हैं.

नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोप्राइटर कौशल किशोर ने बताया कि इस बार बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल है. अच्छी फसल और झारखंड सरकार की मइया सम्मान योजना का सकारात्मक असर बाजार पर देखने को मिल रहा है. महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है, जो अब घर की जरूरतों के साथ मिक्सी, वाशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी कर रही हैं.

बृजकिशोर सोनी ने बताया कि इस बार धनतेरस का बाजार पिछले साल की तुलना में बेहतर है और सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. मिट्टी के दीये, बाती और रूई बेचने वाले विक्रेताओं की भी अच्छी बिक्री हो रही है.

धनतेरस की हर तरफ धूम है. वहीं स्टेशन रोड स्तिथ गुप्तेश्वर सोनी -परमानन्द सोनी की दुकान पर भी लोगों की भीड़ दिख रही है. दुकान को धनतेरस के दिन से ही सजाया गया और कई उपहार भी ग्राहकों को दिया गया. लोगों ने जमकर सोने चांदी से लेकर कई समान की खरीददारी जमकर की है. गुप्तेश्वर सोनी ने बताया कि ग्राहकों के लिए कई तैयारी है. दीपावली के मौके पर उनके दुकान में कई नए वेराइटी के आभूषण भी मौजूद है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है. साथ सोने और चांदी के सिक्के भी मौजूद है.          

मां जगदंबा कॉम्प्लेक्स में नेहा इलेक्ट्रॉनिक्स के धनतेरस बाजार का उद्घाटन समाजसेवी डॉ. अमीनुल हक अंसारी, उपमुखिया पवन जायसवाल, वरिष्ठ व्यवसायी सुदर्शन लाल अग्रवाल, प्रो. अरविंद कुमार सिंह, अशोक लाल अग्रवाल, मोहम्मद अकीक सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति में किया गया.