रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में दीवाली का रंग अब पूरी तरह चढ़ने लगा है. कल धनतेरस के साथ ही बाजारों में त्योहार की चमक अपने चरम पर होगी. मुख्य बाजारों-लालपुर, अपर बाजार, मेन रोड और हरमू रोड में सजावट पूरी हो चुकी है. सुनारों की दुकानों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम, ऑटोमोबाइल और डेकोरेशन की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है. इस बार व्यापारियों को पिछले साल की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत ज्यादा बिक्री की उम्मीद है.

धनतेरस पर रांची के लोग पारंपरिक रूप से सोना-चांदी, बर्तन और नई चीजें खरीदने को शुभ मानते हैं. शहर के सर्राफा बाजार में सोने की नई डिजाइन की ज्वेलरी, चांदी के सिक्के और लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं की खूब मांग है. कई ज्वेलर्स ने ग्राहकों के लिए ऑफर और छूट की भी घोषणा की है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक बाजार में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल की बिक्री में भी उछाल देखा जा रहा है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इस मौके को लेकर पूरी तरह तैयार है. कई शो रूम्स में धनतेरस स्पेशल डिस्काउंट के साथ नए मॉडल की गाड़ियों की बुकिंग तेज़ी से हो रही है. बाइक और कार की डिलीवरी के लिए कल सुबह से लोग शो रूम्स में आने लगेंगे. 

सजावट के बाजार में भी रौनक बढ़ गई है. दुकानों पर दीये, झालरें, रंगोली, मूर्तियां और तोरण की खरीदारी जोरों पर है. वहीं स्वदेशी और झारखंडी हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री भी इस बार बढ़ी है.