दुमका(DUMKA):जिला प्रशासन द्वारा टास्क फोर्स की हर बैठक में खनिज संपदा के अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दिया जाता है.इसके बाबजूद जिले से खनिज संपदा का अवैध तरीके से परिवहन होता है.इसका खुलासा तब होता है जब जिम्मेवार अधिकारी सड़कों पर उतरते है.गुरुवार को शाम शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में ऐसा हो नजारा देखने को मिला.
नौ पहाड़ के पास अधिकारियों ने रोका बालू लोड 19 हाईवा
जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर और शिकारीपाड़ा पुलिस ने गुरूवार की देर शाम शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अचानक धावा बोला और बालु लदे 19 हाईवा को पकड़ा.डीटीओ, सीओ और स्थानीय पुलिस अलग-अलग गाड़ियों से गुरूवार की देर शाम अचानक शिकारीपाड़ा के नौ पहाड़ स्थित एक लाईन होटल के पास पहुंचे जहां अधिकारियों एक-दो नहीं बल्कि बालु लदे 19 हाईवा को रोक दिया.
चालक हाईवा छोड़ कर हुआ फरार
अधिकारियों के द्वारा पश्चिम बंगाल की नंबर वाले इन हाईवा के चालकों से बालु ले जाने का परमिट सहित अन्य कागजात की मांग की गयी पर कोई सामने नहीं आया.बताया जाता है कि अधिकारियों के पहुंचते ही सभी हाईवा के चालक मौके से फरार हो गये.अधिकारियों ने इन सभी हाईवा का नंबर नोट किया और अग्रतर कार्रवाई में जुट गये.समाचार प्रेषित किए जाने तक बालु लदे सभी 19 हाईवा में से किसी को भी जप्त नहीं किया गया था.अधिकारी लाईन होटल में जमे हुए थे.

Recent Comments