गोड्डा (Godda) : झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के बैनर तले स्थानीय विवाह भवन गोड्डा में आज कर्मचारियों का एक विशाल समागम हुआ. इस कार्यक्रम में यूंं तो बतौर मुख्य अतिथि मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह तथा कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को बुलाया गया था, मगर ये कार्यक्रम में शामिल नही हो सके. मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेम नंदन मंडल ही शामिल हुए .जिन्हें फेडरेशन की तरफ से 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
क्या थी इनकी मुख्य मांगे
फेडरेशन की मुख्य मांगों पर बताया गया कि इनकी प्रमुख मांग राज्य सरकार से थी कि अन्य राज्य कर्मियों की तरह शिक्षक संवर्ग को MACPका लाभ दिया जाय. सेवानिवृति की उम्र बढ़ाकर 62 वर्ष किया जाय तथा केन्द्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ मिले. इसके अलावे NPS की राशि वापस दिलाई जाय, समीति प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति ,नियमवालियों में गैर लाभकारी संशोधनों को वापस ले सरकार, परिवहन भत्ता मिले, 300 दिनों से अधिक अवकाश उपार्जित के उपभोग की स्वीकृति तथा संविदा बहाली की परिपाटी को समाप्त किया जाय.
मुख्यमंत्री तक इनकी मांगों को अवश्य पहुंचाएंगे : प्रेमनंदन मंडल
कार्यक्रम में उपस्थित झामुमो के जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने फेडरेशन द्वारा सौंपी गयी मांग पत्र पर आश्वस्त किया कि इनकी मांगों को म्यख्य्मंत्री तक अवश्य आवश्यक कार्यवाई हेतु पहुंचाई जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन हमेशा से कर्मचारियों के हितैषी और भले के लिए सोचते आये हैं और हमें विश्वास है कि इनकी जो भी जायज मांगे होंगी उसपर वे जरुर अमल करेंगे.
रिपोर्ट-अजीत कुमार
Recent Comments