TNP DESK- यूपी पुलिस की तर्ज पर अब धनबाद पुलिस भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. इसका ताजा उदाहरण तेतुलमारी थाना क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह करीब 5 बजे देखने को मिला. जहाँ पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल होकर अस्पताल पहुंच गया. यह मुठभेड़ तिलाताड़ जंगल स्थित वाटर प्लांट के पास हुई है, जिसमें भगोड़ा प्रिंस खान का एक गुर्गा गोली लगने से घायल हो गया है. जिसे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी वाटर प्लांट के पास बैठकर अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद तेतुलमारी थाना की पीसीआर टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही बदमाश भानु मांझी ने पीसीआर वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर इलाज के लिए धनबाद के असर्फी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है. मौके से एक बाइक और हथियार बरामद हुआ है. घटना की सूचना पर एसएसपी प्रभात कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कैम्प कर रहे है.
इस संबंध में धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल भानु मांझी एक वांछित अपराधी है. उसके खिलाफ जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में कई मामले दर्ज है. पिछले दिनों राजगंज पेट्रोल मम्प पर हुई फायरिंग में भी यह शामिल था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी, भगोड़ा प्रिंस खान के लिए यहाँ भय फैलाने का काम करता था.
रिपोर्ट: नीरज कुमार

Recent Comments