लखीसराय(LAKHISARAI):सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर लखीसराय जिले स्थित प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया.सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में देखी गई.दूर-दराज से आए कांवरियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, दूध और गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.मंदिर परिसर में भक्ति और विश्वास का अद्भुत संगम देखने को मिला.
पढ़े क्या कहते हैं भक्त
श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन भगवान शिव को अत्यंत प्रिय माह है, और इस पावन अवसर पर अशोक धाम में दर्शन और पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे.इस मौके पर जगह-जगह भंडारे, सेवा शिविर और चिकित्सा कैम्प भी लगाए गए. साथ ही, मंदिर के पुजारियों ने विशेष रुद्राभिषेक और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा संपन्न कराई.
इस बार टूट चुका है भक्तों के आने का रिकॉर्ड
हर साल सावन में लाखों श्रद्धालु अशोक धाम पहुंचते हैं, लेकिन इस बार की भीड़ ने पिछले वर्षों के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया. यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग का भी सुंदर उदाहरण बना.
Recent Comments